इंदौर। आज पूरा विश्व मनी लॉड्रिंग, टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम जैसे आर्थिक अपराधों से परेशान है। इससे निपटने के लिए इंदौर में यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) की बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आज से ईएजी की बैठक शुरू हो गई है।
भरतीय दल के एचओडी विवेक अग्रवाल ने बैठक के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह यूरेशियन ग्रुप की 41वीं बैठक है, जो 29 नवंबर तक इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चलेगी। पहले दिन आतंकवादियों द्वारा धन जुटाने के लिए उपयोग किए जाने वाले साधनों और संगठन और उनके बीच धन स्थानांतरित करने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न तरीकों पर चर्चा की जाएगी। आज वेलकम सेशन हुआ है। इसमें हमारे जनप्रतिनिधियों ने इंदौर शहर और हमारे विकास मॉडल के बारे में बताया। ईएजी के चेयरमेन और सदस्यों ने इंदौर की मेहमानवाजी की प्रशंसा की है।
एफएटीएफ ने भारत को विश्व में बेहतर बताया
विवेक अग्रवाल ने बताया कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने हाल ही में अपने इवेलुएशन में मनी लॉड्रिंग तथा टेरर फंडिंग के मामले में भारत को विश्व में सबसे अच्छी रेटिंग दी है। एफएटीएफ ने माना कि इन दोनों क्षेत्रों में भारत की कानूनी व्यवस्था अच्छे परिणाम प्राप्त कर रही है। इस इवेलुएशन को काफी गंभीरता से किया जाता है। इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और फाइनेंशियल क्षेत्र के लोग शामिल होते हैं। इसमें देश की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के सिस्टम का इवेलुएशन किया जाता है। ईएजी के मेंबर्स ने इसकी सराहना की है।
चर्चाओं के आधार पर तय होंगे उपाय
विवेक अग्रवाल ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि मनी लॉड्रिंग और टेरर फाइनेसिंग किस तरह से काम करता है। इसे रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। साइबर क्राइम के विश्व भर के कसों पर चर्चा होगी। जो हमारे नए फाइनेंशियल प्रोडक्ट में उसमें कहां-कहां से किस तरह क्राइम हो सकती है और इसे कैसे रोका जाए, इस पर चर्चा की जाएगी। अंत में इन चर्चाओं को अपने कानून व्यवस्था में लागू करने की रणनीति बनाई जाएगी। अपनी एजेंसियों को कैसे मजबूत करना है इस पर चर्चा होगी।
आखिरी दिन ईएजी का मुख्य सेशन
पांच दिनी बैठक में प्रत्येक दिन प्रतिनिधि मनी लांड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 26 नवंबर को ईएजी के चेयरमैन सभी के साथ बैठक करेंगे। वहीं 27 नवंबर को शाम चार बजे प्रतिनिधियों के लिए मांडू भ्रमण की व्यवस्था की गई है। 29 नवंबर को 41वीं ईएजी प्लानेरी बैठक का प्रमुख सेशन होगा और इसमें बैठक में निकले निष्कर्ष का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।
Leave Comments