Home / भारत

संदेशखाली लोगों  ने फिर फूंका घर,लॉकेट चटर्जी हिरासत में

संदेशखाली केस को लेकर स्थानीयों का गुस्सा फिर फूटा है. शुक्रवार को लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और इस मामले में आरोपी शाहजहां शेख के भाई सिराज शेख की संपत्ति को फूंक दिया

संदेशखाली लोगों  ने फिर फूंका घर,लॉकेट चटर्जी हिरासत में

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली केस को लेकर स्थानीयों का गुस्सा फिर फूटा है. शुक्रवार  को लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और इस मामले में आरोपी शाहजहां शेख के भाई सिराज शेख की संपत्ति को फूंक दिया. शाहजहां शेख के भाई की यह प्रॉपर्टी बेर मजदूर के कचारी इलाके में आग के हवाले की गई.    वैसे, एक रोज पहले यानी गुरुवार  रात को सिराज शेख की एक प्रॉपर्टी में आग लगा दी गई थी. गांव वालों का आरोप था कि सिराज शेख और उसके लोगों ने ग्रामीणों को जमीन हड़पी हैं. यही वजह है कि उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस वाले भी पहुंचे थे.  

पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार के बारे में सुना था, बंगाल में भी ऐसा हो  रहा', बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी को घेरा - west bengal ...

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी  के नेताओं को संदेशखाली जाने से रोक दिया गया. भोजेरहाट में पुलिस टीम ने बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी और अन्य नेताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया. वे लोग इस दौरान विरोध जताते हुए बोले कि उन्हें संदेशखाली नहीं जाने दिया जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेत्री लॉकेट चटर्जी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें इसके बाद लाल बाजार ले जाया गया.दरअसल, लगातार विरोध प्रदर्शनों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों के बीच बीजेपी की एक टीम संदेशखाली की महिलाओं से मिलने और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए जा रही थी. इस दौरान इन लोगों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया.  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग  ने इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार और पुलिस प्रमुख को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें क्षेत्र में जारी हिंसा और अधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त की गई थी.

 

You can share this post!

केंद्रीय गृह मंत्री  इस्तीफा दें,संयुक्त किसान मोर्चा  

भारत ने किसान प्रदर्शन की पोस्ट शेयर करने वाले अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया;एक्स

Leave Comments