Home / भारत

भारत ने किसान प्रदर्शन की पोस्ट शेयर करने वाले अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया;एक्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने भारत सरकार के उस आदेश पर असहमति जताई है, जिसमें कहा गया कि 'किसान प्रदर्शनों से जुड़ी पोस्ट करने वाले एक्स अकाउंट या पोस्ट को ब्लॉक किया जाए.

भारत ने किसान प्रदर्शन की पोस्ट शेयर करने वाले अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया;एक्स

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने भारत सरकार के उस आदेश पर असहमति जतायी है, जिसमें कहा गया कि 'किसान प्रदर्शनों से जुड़ी पोस्ट करने वाले एक्स अकाउंट या पोस्ट को ब्लॉक किया जाए. एक्स के वैश्विक मामलों को देखने वाले अकाउंट ने भारत सरकार के इस आदेश को लेकर बयान जारी किया है. 

उन्होंने अपने बयान में कहा, भारत सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसमें एक्स के कुछ अकाउंट और पोस्टों पर कार्रवाई करने को कहा गया है. कहा गया है कि उन अकाउंट और पोस्ट को ब्लॉक किया जाए क्योंकि ये भारत के कानून के मुताबिक दंडनीय है.आदेश का पालन करते हुए हम इन अकाउंट और पोस्ट को केवल भारत में ही ब्लॉक करेंगे. हालांकि, हम इससे असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए. 

भारत सरकार के आदेश के खिलाफ हमारे रुख़ वाली एक रिट अपील अब भी पेंडिंग है. हमारी नीति के अनुसार, हमने इन अकाउंट्स के यूज़र्स को सूचना दे दी है. कानूनी वजहों से हम भारत सरकार का आदेश शेयर नहीं कर सकते. लेकिन हमारा मानना है कि इस आदेश को सार्वजनिक करना पारदर्शिता के लिहाज से सही है.

 

You can share this post!

संदेशखाली लोगों  ने फिर फूंका घर,लॉकेट चटर्जी हिरासत में

शेर अकबर और शेरनी सीता के बदलेंगे नाम, कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश 

Leave Comments