Home / विदेश

पुतिन ने युद्ध ख़त्म करने के लिए रखीं शर्तें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से शांति वार्ता शुरू करने के लिए दो शर्तें रखी हैं.

पुतिन ने युद्ध ख़त्म करने के लिए रखीं शर्तें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से शांति वार्ता शुरू करने के लिए दो शर्तें रखी हैं.पहली, यूक्रेन को दोनेत्स्क, लुहांस्क, खे़रसोन और ज़ापोरज़िया से अपने सैनिक हटाने होंगे. दूसरी, यूक्रेन नेटो में शामिल नहीं होगा.यूक्रेन से संभावित युद्धविराम के लिए पुतिन की शर्तें ऐसे वक़्त पर सामने आई हैं, जब शनिवार को 90 मुल्कों के प्रतिनिधि स्विट्ज़रलैंड में मुलाक़ात करने वाले हैं.

Russia Ukraine War Vladimir Putin promises cease fire in Ukraine if they  cancel to join NATO | Russia Ukraine War: यूक्रेन से सीजफायर को तैयार हुए  पुतिन, लेकिन रख दी ये शर्त

इस सम्मेलन में यूक्रेन के लिए शांति की राह पर चर्चा होनी है.इसमें रूस को आमंत्रित नहीं किया गया है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की इसमें शिरकत करने वाले हैं.रूसी विदेश मंत्रालय के नेताओं के साथ बैठक में पुतिन ने कहा, ''यूक्रेन जैसे ही दोनेत्स्क, लुहांस्क, खे़रसोन और ज़ापोरज़िया से अपने सैनिक हटाने और नेटो में न शामिल होने का एलान करेगा वैसे ही रूसी सेना वहां से पीछे हटना शुरू कर देगी.पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि इन इलाकों से यूक्रेन को अपनी फौजें पूरी तरह हटानी होगी. हालांकि ये भी सच है कि रूसी सेना का यहां कब्जा आंशिक ही है.

 

You can share this post!

सिरिल रामाफोसा दूसरी बार दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुने गए

युद्ध रोकने के लिए राष्ट्रपति पुतिन की शर्तों को इटली और जर्मनी ने नकारा

Leave Comments