Home / विदेश

युद्ध रोकने के लिए राष्ट्रपति पुतिन की शर्तों को इटली और जर्मनी ने नकारा

इटली और जर्मनी के नेताओं ने यूक्रेन जंग को रोकने के लिए व्लादिमीर पुतिन के प्रस्ताव को नकार दिया है. पुतिन ने युद्धविराम के लिए शर्तें रखीं थीं.

युद्ध रोकने के लिए राष्ट्रपति पुतिन की शर्तों को इटली और जर्मनी ने नकारा

इटली और जर्मनी के नेताओं ने यूक्रेन जंग को रोकने के लिए व्लादिमीर पुतिन के प्रस्ताव को नकार दिया है. पुतिन ने युद्धविराम के लिए शर्तें रखीं थीं.रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त करने पर चर्चा के लिए कई देश स्विट्जरलैंड में आयोजित एक शिख़र सम्मेलन में पहुंचे हैं. इस दौरान इटली और जर्मनी के नेताओं ने युद्ध रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन की शर्तों को सिरे से नकार दिया.इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने राष्ट्रपति पुतिन की जंग रोकने वाली योजना को प्रोपेगेंडा बताया. उन्होंने कहा कि इसमें यूक्रेन को ही यूक्रेन से बाहर जाने के लिए कहा गया है.जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने पुतिन की शांति वाली योजना को "तानाशाही शांति" कहकर ख़ारिज कर दिया.यूक्रेन में शांति पर आयोजित दो दिवसीय शिखर सम्मेलन से पहले पुतिन ने युद्ध विराम के लिए अपनी शर्तों बताई थीं.

पुतिन: अमेरिका को यूक्रेन को 'हथियारों की आपूर्ति बंद करने की जरूरत है' और  कीव से शांति वार्ता आयोजित करने का आग्रह किया | यूरोन्यूज

शुक्रवार को पुतिन ने कहा था शांति वार्ता के लिए यूक्रेन को दोनेत्स्क, लुहांस्क, खे़रसोन और ज़ापोरज़िया से अपने सैनिक हटाने होंगे और यूक्रेन को नेटो में शामिल होने का सपना छोड़ना होगा.यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के सेना अध्यक्ष एंड्री यरमक ने बीबीसी से कहा कि "स्वतंत्रता, संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता पर कोई समझौता नहीं होगा".इस कार्यक्रम में 90 से अधिक देश और वैश्विक संस्थान भाग ले रहे हैं. बड़े पैमाने पर आक्रमण के बाद यूक्रेन के लिए आयोजित यह सबसे बड़ा समारोह है

You can share this post!

पुतिन ने युद्ध ख़त्म करने के लिए रखीं शर्तें

यूक्रेन के ऊर्जा सेक्टर के लिए अमेरिका ने की विशेष पैकेज की घोषणा

Leave Comments