Home / विदेश

नाइजीरिया; रोज़ा न रखने वाले मुसलमान गिरफ्तार 

नाइजीरिया के उत्तरी इलाके में स्थित कानो राज्य में इस्लामिक पुलिस ने ऐसे 11 मुसलमानों को मंगलवार गिरफ्तार किया, जिन्हें रमजान के दौरान खाना खाते देखा गया.

नाइजीरिया; रोज़ा न रखने वाले मुसलमान गिरफ्तार 

नाइजीरिया के उत्तरी इलाके में स्थित कानो राज्य में इस्लामिक पुलिस ने ऐसे 11 मुसलमानों को मंगलवार गिरफ्तार किया, जिन्हें रमजान के दौरान खाना खाते देखा गया. कानो में मुसलमान बहुसंख्यक हैं और यहां इस्लामिक शरिया कानून व्यवस्था लागू है.

Ramadan: Kano Hisbah arrests 11 for eating at daytime - Peoples Gazette  Nigeria

इस्लामिक पुलिस को मिस्बाह के नाम से जाना जाता है. ये पुलिस रमजान के महीने में अक्सर खाना खाने वाली जगहों और बाजारों में तलाशी करती रहती है. गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक महिला और बाकी 10 पुरुष हैं. इन लोगों को दोबारा जानबूझकर रोजा न रखने जैसी गलती नहीं करने का वादा लेने के बाद छोड़ दिया गया. हिस्बाह के प्रवक्ता लवल फगे ने बीबीसी से कहा, हमने मंगलवार को 11 लोगों को पकड़ा, जिनमें से एक मूंगफली बेचने वाली महिला थी, जो अपने ही सामान में से खा रही थी और कुछ लोगों ने हमें इस बारे में अलर्ट किया. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान आगे भी चलता रहेगा लेकिन गैर-मुसलमानों को इससे छूट है.

 

You can share this post!

हैती; बढ़ती हिंसा के बीच प्रधानमंत्री एरियल हेनरी इस्तीफा देने पर सहमत

नेपाल; प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने डेढ़ साल में तीसरी बार विश्वास मत जीता

Leave Comments