Home / विदेश

हैती; बढ़ती हिंसा के बीच प्रधानमंत्री एरियल हेनरी इस्तीफा देने पर सहमत

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी कई हफ्तों से बढ़ते दबाव और देश में जारी हिंसा के बीच इस्तीफा देने पर सहमत हो गए हैं

हैती; बढ़ती हिंसा के बीच प्रधानमंत्री एरियल हेनरी इस्तीफा देने पर सहमत

 

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी कई हफ्तों से बढ़ते दबाव और देश में जारी हिंसा के बीच इस्तीफा देने पर सहमत हो गए हैं. ये ऐसे वक़्त हो रहा है जब सोमवार को ही क्षेत्रीय नेता जमैका में हैती की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए जुटे थे.

हेनरी इस समय पोर्टो रिको में फंसे हुए हैं क्योंकि हैती के सशस्त्र गुटों ने उन्हें देश वापस आने से मना किया है. अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए एक वीडियो संबोधन में हेनरी ने अपने देश के लोगों से शांत रहने का आग्रह किया.हेनरी ने कहा- “ मैं जिस सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं वह काउंसिल की स्थापना के तुरंत बाद इस्तीफा दे देगी.

 

You can share this post!

चीन; हेबेई प्रांत में धमाका, कई लोग ज़ख़्मी

नाइजीरिया; रोज़ा न रखने वाले मुसलमान गिरफ्तार 

Leave Comments