नवेलनी की पत्नी ने यूरोपीय संसद में दिया भाषण,
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया ने यूरोपीय संघ से रूसी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ लड़ाई में ढिलाई न बरतने का आह्वान किया
- Published On :
29-Feb-2024
(Updated On : 29-Feb-2024 05:10 pm )
नवेलनी की पत्नी ने यूरोपीय संसद में दिया भाषण,
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया ने यूरोपीय संघ से रूसी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ लड़ाई में ढिलाई न बरतने का आह्वान किया. यूलिया ने कहा कि अगर राष्ट्रपति पुतिन को हराना चाहते हैं तो यूरोपीय संघ के नेताओं को सुस्त पड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे रूस में पुतिन के खिलाफ संदेश फैलाने में राजनीतिक एक्टिविस्ट नवेलनी को अगवा बनना पड़ा.

यूलिया ने कहा कि लाखों रूसी हैं जो पुतिन और यूक्रेन में युद्ध के ख़िलाफ़ हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नेताओं को वैसी मानसिकता अपनानी होगी और पुतिन को केवल प्रस्तावों या प्रतिबंधों से नहीं हराया जा सकता. यूलिया ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या हुई है जो दिखाता है कि पुतिन कुछ भी कर सकते हैं और उनके साथ बातचीत नहीं हो सकती.

गौरतलब है कि इसी महीने आर्कटिक जेल में एलेक्सी नवेलनी की अचानक मौत हो गई और इसके लिए उनकी पत्नी और पश्चिमी देशों ने राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया.
Next article
गाजा; राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे लोगों की मौत; भारत ने जताया दुख
Leave Comments