Home / विदेश

नवेलनी की पत्नी ने यूरोपीय संसद में दिया भाषण, 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया ने यूरोपीय संघ से रूसी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ लड़ाई में ढिलाई न बरतने का आह्वान किया

नवेलनी की पत्नी ने यूरोपीय संसद में दिया भाषण, 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया ने यूरोपीय संघ से रूसी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ लड़ाई में ढिलाई न बरतने का आह्वान किया. यूलिया ने कहा कि अगर राष्ट्रपति पुतिन को हराना चाहते हैं तो यूरोपीय संघ के नेताओं को सुस्त पड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे रूस में पुतिन के खिलाफ संदेश फैलाने में राजनीतिक एक्टिविस्ट नवेलनी को अगवा बनना पड़ा.

यूलिया नावाल्ने ने यूरोपीय संसद में कहा, पुतिन को ऐसे हराएं – DW – 28.02. 2024

यूलिया ने कहा कि लाखों रूसी हैं जो पुतिन और यूक्रेन में युद्ध के ख़िलाफ़ हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नेताओं को वैसी मानसिकता अपनानी होगी और पुतिन को केवल प्रस्तावों या प्रतिबंधों से नहीं हराया जा सकता. यूलिया ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या हुई है जो दिखाता है कि पुतिन कुछ भी कर सकते हैं और उनके साथ बातचीत नहीं हो सकती.

नवीनतम यूक्रेन-रूस युद्ध: पुतिन ने एलेक्सी नवलनी को मार डाला, उनकी विधवा ने  प्रमुख भाषण में कहा - जैसा कि उन्होंने अंतिम संस्कार पर भय ...

गौरतलब है कि इसी महीने आर्कटिक जेल में एलेक्सी नवेलनी की अचानक मौत हो गई और इसके लिए उनकी पत्नी और पश्चिमी देशों ने राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया.

You can share this post!

गाजा में थम जाएगा युद्ध; बाइडेन को उम्मीद

गाजा; राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे लोगों की मौत; भारत ने जताया दुख

Leave Comments