Home / विदेश

गाजा; राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे लोगों की मौत; भारत ने जताया दुख

भारत ने उत्तरी गाजा में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है,उत्तरी गाजा में सहायता वितरण के दौरान लोगों की मौत से हम बेहद दुखी है

गाजा; राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे लोगों की मौत; भारत ने जताया दुख

भारत ने उत्तरी गाजा  में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, कल उत्तरी गाजा  में मानवीय सहायता वितरण के दौरान लोगों की मौत से हम बेहद दुखी हैं.

राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे फिलिस्तीनियों पर बरसाई गोलियां, 112 लोगों की  मौत और 760 घायल- Hum Samvet

मंत्रालय ने बयान में कहा, नागरिकों की मौत और वहां के मानवीय हालात गंभीर चिंता का विषय हैं. हम सुरक्षित और समय पर मानवीय सहायता पहुंचाने के आह्वान को दोहराते हैं. इस बयान में इसराइल का ज़िक्र नहीं है. गुरुवार को उत्तरी ग़ज़ा में राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे कम से कम 112 फलस्तीनियों की मौत की खबर आई थी इसमें क़रीब 760 लोग घायल हुए हैं. हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए इसराइली सेना को जिम्मेदार ठहराया था.

 

You can share this post!

नवेलनी की पत्नी ने यूरोपीय संसद में दिया भाषण, 

अमेरिका ने गाजा  पट्टी में  गिराई  राहत सामग्री

Leave Comments