Home / भारत

मोदी सरकार ने 10 सालों में जनता के लिए कुछ नहीं किया- प्रियंका गांधी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी

मोदी सरकार ने 10 सालों में जनता के लिए कुछ नहीं किया- प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने हितों पर सोच-विचार करते हुए समझदारी से आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देना होगा. प्रियंका ने कहा, दस साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. मीडिया दिखाता है कि देश में जी 20 जैसे कितने बड़े इवेंट हो रहे हैं. सबने कहा कि इससे देश का मान-सम्मान बढ़ रहा है. ठीक है, हम भी खुश होते हैं. लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि क्या देश का मान-सम्मान यहां खड़े बच्चों, पुलिसवालों और छात्रों से नहीं जुड़ा है? क्या वो आपकी उम्मीदों और महत्वाकांक्षाओं से नहीं जुड़ा है? क्या आपको रोजगार नहीं मिलना चाहिए? आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, तभी देश का मान-सम्मान बढ़ेगा.

राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुरादाबाद में फिर से आगाज, प्रियंका  गांधी और सपा कार्यकर्ता भी हुए शामिल - Congress MP Rahul Gandhi resume Bharat  Jodo Nyay ...

 

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा करने में नाकाम रही है.उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में इतने बच्चे सेना की तैयारी करते हैं. एक ज़माने में एक सरकार थी, जो आपकी आशाओं को आगे बढ़ाती थी. तब आपको सेना में रोजगार मिलता था. आज ये अग्निवीर ले आए, वहां आपको रोजगार नहीं मिल रहा. सरकारी कंपनियों में भी रोजगार नहीं हैं, उन्हें वो अडाणी जी को बेच चुके हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस रफ़्तार से महंगाई बढ़ी है, उस दर से लोगों की आय नहीं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि किसानों को भी उनका हक नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा, आम जनता का क्या फायदा हो रहा है? गहराई से इस सवाल को पूछो और समझो. किसान कल भी सड़क पर था, आज भी सड़क पर है. पिछले आठ सालों में गन्ने का मूल्य सिर्फ़ 55 रुपये बढ़ा है, लेकिन सब्जियां, फल, दाल, तेल, गैस.. सब कितने महंगे हो गए हैं. बस चुनाव आने लगता है तो वो कहते हैं कि एक बोरा राशन ले लो.

 

You can share this post!

असम में मुस्लिम मैरिज एक्ट ख़त्म करने का फ़ैसला

मज़बूत हो रहा है आंदोलन,  सरवन सिंह पंढेर 

Leave Comments