Home / मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने दाखिल किया नामांकन, सीएम बने प्रस्तावक

मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश में किया स्वागत

भोपाल। बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने अपना नामांकन भरा। बुधवार सुबह भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन का स्वागत किया। इसके बाद सभी नेता विधानसभा पहुंचे, जहां कुरियन ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया। 

कई नेताओं के अरमानों पर पानी

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मंगलवार को जैसे ही कुरियन के नाम की घोषणा हुई, उन सभी नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया जो राज्यसभा से दिल्ली जाने की जुगत में लगे हुए थे। अब आलाकमान के फैसले के बाद कहीं से विरोध के स्वर तो नहीं दिखाई दे रहे, लेकिन सारे नेता मन मसोसकर रह गए हैं।

दो वर्ष का ही रहेगा कार्यकाल

जॉर्ज कुरियन केंद्र सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्यमंत्री है। उनका निर्विरोध चुनाव जाना लगभग तय है। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा, जो जून 2026 तक चलेगा। यह सीट पूर्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिनका कार्यकाल जून 2020 में शुरू हुआ था।

You can share this post!

मध्यप्रदेश में राज्यसभा के लिए घुंघरू बांधे बैठे रह कई नेता, केरल के कुरियन ने हाईजैक कर ली ‘महफिल’-हरीश फतेहचंदानी

ताई ने इशारों ही इशारों में बता दिया आखिर कौन चला रहा है भाजपा

Leave Comments