भोपाल। मनोज श्रीवास्तव मध्यप्रदेश के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त बना दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य के निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का छह माह का अतिरिक्त कार्यकाल आज ही खत्म हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 30 जून 2024 को खत्म हो गया था। तब सरकार ने किसी नए आयुक्त की नियुक्ति नहीं करते हुए सिंह का कार्यकाल छह माह बढ़ा दिया था, जो 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। इसके लिए कई नाम लाइन में थे, लेकिन अंत में रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लग गई। उल्लेखनीय है कि श्रीवास्तव के पहले इस पद पर पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा और रिटायर्ड एसीएस मलय श्रीवास्तव भी दावेदार थे। 30 सितम्बर को पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के रिटायरमेंट के दिन उन्हें नया राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका कारण नए मुख्य सचिव अनुराग जैन की नियुक्ति रही।
Leave Comments