भोपाल। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को एडीजी बना दिया गया है। पदोन्नति के बावजूद वे इंदौर कमिश्नर के पद पर बने रहेंगे। इसके अलावा चार डीआईजी को प्रमोट कर आईजी और चार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों को पदोन्नत कर डीआईजी बनाया गया है।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार छिंदवाड़ा और चंबल रेंज के डीआईजी को आईजी बनाया गया है। इसी तरह डीआईजी बनने वालों में धार, अशोक नगर के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। गृह विभाग ने 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह को एडीजी पद पर प्रमोट किया है। संतोष सिंह अभी पुलिस कमिश्नर इंदौर हैं। पदोन्नति के बाद भी वे इसी पद पर काम करते रहेंगे।
एक अन्य आदेश में 2007 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी छिंदवाड़ा सचिन कुमार अतुलकर को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है। इसी तरह डीआईजी चंबल रेंज कुमार सौरभ, उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल मध्यक्षेत्र कृष्णावेनी देसावतु और डीआईजी प्लानिंग जगत सिंह राजपूत को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है। इन सबकी पदस्थापना यथावत रखी गई है। गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में रुचिका जैन को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। जैन का नाम सीनियरिटी लिस्ट में कुमार सौरभ के नाम के ऊपर होगा।
इन्हें बनाया गया डीआईजी
सरकार द्वारा जारी आदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल विजय कुमार खत्री को डीआईजी बनाया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक अशोक नगर विनीत कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह और सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसआईएसएफ पीएचक्यू राकेश कुमार सिंह को प्रमोट कर डीआईजी बनाया गया है। पदोन्नति के बाद इनकी पदस्थापना वर्तमान पद पर यथावत रखी गई है।
Leave Comments