Home / बॉलीवुड

मौत का भी बना दिया मजाक ,जिंदा हैं पूनम पांडे

पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि वो जिंदा हैं

मौत का भी बना दिया मजाक ,जिंदा हैं पूनम पांडे

पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया  है कि वो जिंदा हैं

Poonam Pandey Says She Is Alive Users Troll her Says Will Never Trust You  Shame On You…पूनम पांडे निकलीं जिंदा तो भड़के लोग, बोले- घटिया मजाक दोबारा  मत करना - Hindustan

बीते दिन पूनम पांडे की अचानक आई मौत की खबर से हर कोई  शॉक्ड़  था. उनके इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में कहा गया था कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है. उनकी पीआर टीम ने भी पूनम की मौत को कंफर्म किया था 

Poonam Pandey Death Rakhi Sawant Reaction On actress sudden demise Video  Goes Viral actress trolled | क्या पूनम पांडे की मौत का Rakhi Sawant ने बनाया  मजाक? वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- '

इसके अगले ही दिन पूनम पांडेय  ने खुद इंस्टाग्राम  पर वीडियो शेयर कर खुलासा कर दिया है कि वे जिंदा हैं. और उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत नहीं हुई है. 

. पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर एक  नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है,  मैं आप सभी के साथ कुछ जरूरी बात शेयर करना चाह रही हूं कि मैं यहां हूं, जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा, लेकिन दुख की बात ये है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिन्हें इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी नहीं थीं.

क्या नहीं रहीं पूनम पांडे? उनके करीबी का कहना जिंदा हैं एक्ट्रेस और ये एक  पब्लिसिटी स्टंट | Poonam Pandey Death News Is A Publicity Stunt Shares A  Close Source

कुछ अन्य कैंसरों के उल्ट सर्वाइकल कैंसर से बचाव  पॉसिबल है. बस इसके लिए एचपीवी वैक्सीन और जल्द डिटेक्शन टेस्ट  हैं. हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए. 

You can share this post!

फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर  से  मौत की बात आई सामने 

कल्कि 2898एडी के शोर के बीच से निकल आई किल, पहले ही वीकेंड पर कर ली अच्छी कमाई

Leave Comments