Home / बॉलीवुड

फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर  से  मौत की बात आई सामने 

विवादों में रहने वाली फेमस मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर आई हैं. पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस की मौत की खबर शेयर की गई है

फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर  से  मौत की बात आई सामने 

Poonam Pandey Death News Live in Hindi: Poonam Pandey Died/Dead At the Age  of 32 due to Cervical Cancer, What is Cervical Cancer and its Meaning Know  in Hindi | Jansatta

विवादों में रहने वाली फेमस मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर आई  हैं. पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस की मौत की खबर शेयर की गई है. वहीं पूनम की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. पूनम पांडे महज 32 साल की थीं.

Poonam Pandey Death Reason Update | Poonam Pandey Cervical Cancer | मॉडल पूनम  पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन: 32 साल की थीं, 3 दिन पहले गोवा के एक इंवेट  में नजर

पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, यह सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. उनके कांटेक्ट में आने वाला हर इंसान उनसे प्यार से मिला. दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे. हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्रेमपूर्वक याद करेंगे.

पूनम पांडेय का 32 साल की उम्र में निधन, सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं  एक्ट्रेस, फैंस में शोक की लहर | Actress Poonam Pandey Dies Of Cervical  Cancer At The Age

गौरतलब है कि पूनम पांडे  उस वक़्त चर्चा में आई थी जब  उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो मैसेज में वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वह कपड़े उतार देंगी. 

You can share this post!

मौत का भी बना दिया मजाक ,जिंदा हैं पूनम पांडे

Leave Comments