इस बार राहुल की वायनाड में जीत आसान नहीं दिख रही है. वायनाड सीट पर लेफ्ट ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.
सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने मंगलवार को मीडिया से कहा, 'वायनाड सीट पर अभी सीपीआई ने अपने उम्मीदवार को घोषित कर दिया है. कॉमरेड एनी राजा, जिन्होंने महिला आंदोलन में बहुत जबरदस्त भूमिका अदा की. अभी वो पूरे एलडीएफ की तरफ से उम्मीदवार होंगी.वृंदा ने कहा, 'राहुल गांधी और कांग्रेस को सोचना चाहिए. वो कहते हैं कि उनकी लड़ाई बीजेपी के ख़िलाफ़ है. केरल में आप बीजेपी के खिलाफ नहीं, आप लेफ्ट के खिलाफ आकर लड़ेंगे तो आप ख़ुद क्या मैसेज भेजेंगे. इसलिए उनको अपनी सीट के बारे में दोबारा सोचने की ज़रूरत है.सीपीआई (एम) और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.ऐसे में राहुल गांधी की सीट पर ये दोनों सहयोगी आमने-सामने आने की स्थिति में पहुंच गए हैं.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे. जीत बीजेपी से स्मृति ईरानी को मिली थी.अमेठी गांधी-नेहरू परिवार की परंपरागत सीट रही थी लेकिन कांग्रेस इसे बचा नहीं सकी थी. शायद कांग्रेस को अमेठी में हार का अंदाज़ा था इसलिए केरल की वायनाड सीट से भी राहुल गांधी को उतारा गया था और वहाँ जीत मिली थी. केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी चार लाख से ज़्यादा वोट पाकर जीतने में सफल रहे थे.
तब कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी के इस सीट पर लड़ने से पार्टी केरल की 20 में से 15 सीटें जीतने में सफल रही. राहुल गांधी इस बार भी वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? इस बारे में कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
Leave Comments