Home / भारत

समुद्री सीमा से ड्रग्स की  सबसे बड़ी जब्ती,

भारतीय नौसेना ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ भारतीय नौसेना ने लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ ले जा रही एक संदिग्ध नौका को पकड़ा।

समुद्री सीमा से ड्रग्स की  सबसे बड़ी जब्ती,

गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्ते ने भारतीय नौसेना और एनसीबी के साथ मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा  के साथ अरब सागर में एक संयुक्त अभियान  चलाया। इस दौरान एक ईरानी नौका को रोककर उसके चालक दल के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया।

Arabian Sea Drug Smuggling; Gujarat ATS Navy Joint Operation Update |  गुजरात के पोरबंदर में 3132 KG ड्रग्स जब्त: इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से  ज्यादा; 5 विदेशी तस्कर भी ...

अधिकारियों को संदेह है कि यह लोग ईरान और पाकिस्तान से हो सकते हैं। इनके पास से हजारों करोड़ रुपये की कीमत का 3300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया।  संघीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी और अन्य एजेंसियों ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। देश में अब तक की सबसे अधिक अपतटीय जब्ती (मात्रा के आधार पर) की है। 

देश में पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन -  kutch news 3300 kg of drugs seized from boat mid-sea off Gujarat coast 5  held pakistan connection indian

नौका से गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके पास से राष्ट्रीयता का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। भारतीय नौसेना ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ भारतीय नौसेना ने लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन 25 किलोग्राम मॉर्फिन ले जा रहे एक संदिग्ध नौका को पकड़ा। अबतक सबसे अधिक जब्त किया मादक पदार्थ है। पकड़ी गई नौका और चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ प्रतिबंधित पदार्थों को भी भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

 

You can share this post!

वायनाड सीट पर लेफ्ट ने उतारा उम्मीदवार

इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ़ नहीं करेगा;राहुल गांधी

Leave Comments