Home / मध्य प्रदेश

कूनो नेशनल पार्क; एक और चीते की मौत

कूनो नेशनल पार्क से फिर एक बुरी खबर आई है मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

कूनो नेशनल पार्क; एक और चीते की मौत

लगता है मध्यप्रदेश की तासीर नामीबिया के चीतों को रास नहीं आ रही है कूनो नेशनल पार्क से फिर एक बुरी खबर आई है मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. नामीबिया से लाए गए चीते  पवन की जान चली गई है. इसी महीने यहां एक और शावक की मौत हो गई थी.

एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेशन ऑफ फॉरेस्ट एंड डायरेक्टर की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है,  दिनांक 27.08.2024 को सुबह लगभग 10.30 बजे नामीबियाई नर चीता पवन नाले  किनारे झाड़ियों के बीच पड़ा मिला. उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. नाला बारिश की वजह से पूरा भरा था. तुरंत पशु चिकित्सकों को जांच के लिए बुलाया गया.

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब मरी मिली फीमेल चीता धात्री,  मार्च से अब तक 9वीं मौत - sensation due to death of female cheetah in kuno  national

जांच में पाया गया कि उसका आधा शरीर सिर समेत पानी में था. उसके शरीर में कोई बाहरी चोट नहीं थी. शुरुआती जांच से पता चलता है कि पवन की मौत डूबने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही और जानकारी मिल सकेगी.

गौरतलब है कि कूनो में पिछले साल से लेकर अब तक पांच शावकों सहित कुल 12 चीतों की मौत हो चुकी है.

 

You can share this post!

देश में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा;मोहन यादव 

‘ताई’ के बुलावे पर अहिल्या उत्सव में चले आए ‘मोहन’, वादा भी पूरा किया, अब शासन स्तर पर बना दी आयोजन समिति-हरीश फतेहचंदानी

Leave Comments