Home / मध्य प्रदेश

देश में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा;मोहन यादव 

जन्माष्टमी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा देश में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

देश में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा;मोहन यादव 

जन्माष्टमी  पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा देश में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा रहीम या रसखान अपने आपको यहां की मिट्टी में जोड़कर चले तो आज सदियों से हम उनका स्मरण करते हैं, लेकिन सावधान जो यहां का  खाता है और कहीं ओर का बजाता है. ये नहीं चलेगा.

भारत में रहना होगा तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा', मुख्यमंत्री मोहन यादव का  बड़ा बयान E Khabar Today

मोहन यादव ने कहा, भारत के अंदर रहना होगा तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा. इनके बाहर कुछ नहीं है. हमारे अपने देश के अंदर हम सबका सम्मान करना चाहते हैं. हम किसी का अपमान नहीं करते.हम सबके लिए पवित्रता का भाव रखते हैं.

You can share this post!

‘कान्ह-सरस्वती’ की नगरी में ‘गंगा-जमुना’ का आनंद, फिर भी नगर निगम को कोस रहे लोग!

कूनो नेशनल पार्क; एक और चीते की मौत

Leave Comments