Home / मध्य प्रदेश

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने के लिए झाबुआ जिले के मेडिकल ऑफिसर ने मांगी रिश्वत, इंदौर लोकायुक्त की इकाई ने पकड़ा

झाबुआ जिले के कल्याणपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

इंदौर। लोकायुक्त की इंदौर इकाई ने झाबुआ जिले के कल्याणपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्पित कुमार नायक को आज 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी ने एक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल और अनिरुद्ध वाधिया ने बताया कि ग्राम कल्लीपुरा थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ निवासी दिनेश मकवाना ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय से शिकायत की थी। आवेदक ने बताया था कि उसके काका के लड़के रमेश पिता कालू सिंह की 29 अक्टूबर 2024 को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उसका पोस्टमॉर्टम 30 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में हुआ था। आरोपी डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत के सत्यापन के बाद आज 15 नवंबर को आवेदक को आरोपी को रिश्वत राशि देने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर भेजा गया। आरोपी को शक होने से उसने रिश्वत राशि लेने से मना कर दिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। ट्रैप दल में इंस्पेक्टर राहुल गजभिए,  प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, आदित्य भदौरिया, अनिल परमार, चंद्रमोहन बिष्ट, श्री कृष्णा अहिरवार शामिल थे।

You can share this post!

कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने सरकार पर लगाया उपचुनाव में धांधली का आरोप, कहा-लाड़ली बहना के पतियों को गुडों से पिटवा रही सरकार

नरेंद्र सलूजा की फितरत से संकट में मोनू भाटिया, सीएम हाउस के कार्यक्रम में नहीं ले जाने पर श्री गुरुसिंह सभा में बवाल

Leave Comments