उत्तरप्रदेश में इंडी गठबंधन में पड़ी खटास ,कांग्रेस भी अकेले लड़ने पर कर रही विचार
पश्चिम बंगाल,पंजाब,बिहार के बाद अब उत्तरप्रदेश में इंडी गठबंधन में खटास पड़ती दिखाई दे रही है | इस खटास की वजह अखिलेश यादव द्वारा गठबंधन की सीटों की एकतरफा घोषणा है
- Published On :
01-Feb-2024
(Updated On : 01-Feb-2024 03:45 pm )
उत्तरप्रदेश में इंडी गठबंधन में पड़ी खटास ,कांग्रेस भी अकेले लड़ने पर कर रही विचार
पश्चिम बंगाल,पंजाब,बिहार के बाद अब उत्तरप्रदेश में इंडी गठबंधन में खटास पड़ती दिखाई दे रही है | इस खटास की वजह समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव द्वारा गठबंधन की सीटों की एकतरफा घोषणा है |.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न सिर्फ कांग्रेस की सीटों का निर्धारण किया बल्कि दूसरे दलों से आगे जाते हुए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी . तब से कांग्रेस में खलबली मची है | जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस फैसले से असहमति जताई थी वहीं कांग्रेस ने सभी सीटों के समन्वयकों से संभावित उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं जिसके बाद कांग्रेस के पूरे प्रदेश में अकेले लड़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

अखिलेश के कदम के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यालय में बैठक ली और कार्यकर्ताओं का सपा के दबाव में ना आने की नसीहत दी.बैठक में उन्होंने कांग्रेस नेताओं की राय जानी. अविनाश पांडे ने कांग्रेस की तरफ से सभी सीटों के लिए बनाए गए समन्वयकों से संभावित उम्मीदवारों के नाम भी मांगे. इस क्रिया के बाद कांग्रेस पार्टी के पूरे प्रदेश में अकेले लड़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा की समाजवादी पार्टी ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया. फिर भी हम सभी बातों पर चर्चा करने और सकारात्मक भाव से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सपा के साथ सारी चीज आने वाले समय में ठीक होगी.
Next article
अखिलेश के निशाने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
Leave Comments