Home / विदेश

हांगकांग: लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन में शामिल होने पर एक्टर ग्रेगरी वॉन्ग को जेल 

हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में 2019 में हुए प्रदर्शन में शामिल होने पर एक्टर ग्रेगरी वॉन्ग सहित कुल 12 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई है

हांगकांग: लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन में शामिल होने पर एक्टर ग्रेगरी वॉन्ग को जेल 

हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में 2019 में हुए प्रदर्शन में शामिल होने  पर एक्टर ग्रेगरी वॉन्ग सहित कुल 12 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई है. वहां की जिला अदालत ने शनिवार को एक्टर वॉन्ग को छह साल से अधिक की सजा सुनाई. एक्टिविस्ट वेंटस लाउ विंग-होंग और ओवन चाउ को भी कैद की सजा दी गई है.  वहीं दो पत्रकारों को लेजिस्लेटिव काउंसिल के चैंबर में बिना अनुमति के घुसने पर जुर्माना लगाया गया है.दोषी करार दिए गए लोगों में से ज्यादातर पर दंगे कराने के आरोप थे.

Hong Kong: Actor Gregory Wong among 12 jailed over 2019 protest | RNZ News

यह मामला जुलाई 2019 का है, जब हांगकांग में एक विवादास्पद कानून लाया जा रहा था.इसके तहत, यहां के लोगों को चीन की मुख्य भूमि में प्रत्यर्पण किया जा सकता था. इस कानून के विरोध में हांगकांग में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे. सैकड़ों प्रदर्शनकारी लेजिस्लेटिव काउंसिल में घुस गए थे और दीवारों पर अपना संदेश पेंट कर दिया था.

 

You can share this post!

सऊदी अरब; क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को  दिलाया पूर्ण समर्थन का  भरोसा

बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को  कहा शुक्रिया

Leave Comments