Home / विदेश

बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को  कहा शुक्रिया

बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन राडेव ने अपने देश के एक अपहृत जहाज एमवी रुएन और उसके चालक दल के सदस्यों को रिहा कराने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को  कहा शुक्रिया


 

बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन राडेव ने अपने देश के एक अपहृत जहाज एमवी रुएन और उसके चालक दल के सदस्यों को रिहा कराने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है. सोशल मीडिया साइट ​एक्स से किए एक ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा, बुल्गारिया के अपहृत जहाज  रुएन और बुल्गारिया के सात नागरिकों सहित इसके चालक दल को बचाने की भारतीय नौसेना की बहादुरी भरी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरा हार्दिक आभार

Bulgarian President Expressed Gratitude Pm Modi Replied Appreciate His  Message - Amar Ujala Hindi News Live - Navy:नागरिकों को बचाया तो  बुल्गारियाई राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना को कहा ...

उनके इस ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, राष्ट्रपति रुमेन राडेव जी, आपके मैसेज की सराहना करता हूं. हमें खुशी है कि बुल्गारिया के सातों नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही अपने घर लौट जाएंगे. भारत हिंद महासागर इलाके में नौवहन की स्वतंत्रता की सुरक्षा करने और लूट व आतंकवाद से लड़ने को लेकर वचनबद्ध है. भारतीय नौसेना ने एक ट्वीट करके बताया था कि उसके युद्धक जहाज आईएनएस कोलकाता अरब सागर में सभी 35 समुद्री लुटेरों को घेरने और उन्हें आत्मसमर्पण करने को मजबूर करने में कामयाब रहा है.

 

You can share this post!

हांगकांग: लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन में शामिल होने पर एक्टर ग्रेगरी वॉन्ग को जेल 

गाजा  की पूरी आबादी पर गंभीर खाद्य संकट का खतरा;एंटनी ब्लिंकन 

Leave Comments