भोपाल। प्रदेश सरकार सिंहस्थ 2028 की तैयारियों में जुट गई है। मंगलवार को सीएम डॉ.मोहन यादव ने सिंहस्थ के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के कामों की मॉनिटरिंग हर 15 दिन में होनी चाहिए। प्रयागराज कुंभ पूरा होने के बाद वहां के क्राउड मैनेजमेंट, ड्रोन सर्वे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के लिए संबंधित एजेंसियों की बैठक बुलाकर जानकारी ली जाएगी।
बैठक में बताया गया कि सिंहस्थ को लेकर अभी करीब 6 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। 1456 करोड़ रुपए के नए कामों को सिंहस्थ 2028 के लिए बनाई गई मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दी है। समिति ने नर्मदा रिसोर्ट महेश्वर, चोरल रिसोर्ट इंदौर, ओंकारेश्वर में नए होटल निर्माण और उज्जैन के होटल अवंतिका के उन्नयन के काम की भी स्वीकृति दी है।
उज्जैन और इंदौर संभाग पर रहेगा फोकस
सिंहस्थ के लिए बनाई गई मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में सीएम यादव ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान उज्जैन और इंदौर संभाग आवागमन के मुख्य केंद्र रहेंगे। इन संभागों में 2 ज्योतिर्लिंग होने से श्रद्धालुओं का आवागमन तथा धार्मिक गतिविधियां अधिक होंगी। इंदौर-उज्जैन संभाग में चल रहे अलग-अलग विभागों के काम समय सीमा में कराने के लिए हर 15 दिन में मॉनिटरिंग की जाएगी।
प्रयागराज के साथ हरिद्वार कुंभ के मॉडल की स्टडी
सीएम यादव ने कहा कि प्रयागराज कुंभ के साथ ही हरिद्वार कुंभ मॉडल का अध्ययन भी किया जाएगा। प्रयागराज कुंभ पूर्ण होने के बाद वहां क्रॉउड मैनेजमेंट, ड्रोन सर्वे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग तथा अन्य गतिविधियों में लगी कंपनियों व स्टार्ट-अप का उज्जैन में सम्मेलन आयोजित कर वहां की बेस्ट प्रैक्टिसेस का क्रियान्वयन सिंहस्थ-2028 में करने की कार्य योजना बनाई जाएगी।
स्वच्छता और हरियाली का रखें ध्यान
सीएम यादव ने श्रद्धालुओं के आवागमन में सुगमता के लिए रेलवे से समन्वय के उद्देश्य से विशेष सेल गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों तक श्रद्धालुओं के आसानी से आवागमन के लिए उपयुक्त पहुंच मार्ग बनाए जाएं। उज्जैन, इंदौर और देवास में होने वाले निर्माण कार्यों में सीवरेज, स्वच्छता और हरियाली का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से धर्मशालाओं के उन्नयन के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
Leave Comments