Home / मध्य प्रदेश

सरदारपुर के वनपाल को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा, लोकायुक्त इंदौर इकाई की कार्रवाई

खेती की जमीन का पट्‌टा देने के लिए मांगी थी 50 हजार रुपए की रिश्वत

इंदौर। लोकायुक्त इंदौर इकाई की टीम ने वन परिक्षेत्र कार्यालय सरदापुर में कार्यरत वनपाल दयाराम वर्मा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। वनपाल ने एक व्यक्ति से खेती का पट्‌टा देने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय ने बताया कि उनके पास अमझेरा तहसील, सरदारपुर जिला धार के दिनेश कोली ने शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि वनपाल दयाराम वर्मा अमझेरा में भेरू घाट के समीप वन विभाग की 10 बीघा भूमि पर आवेदक को खेती करने के लिए वन विभाग से पट्टा दिलवाने के नाम पर 50 हजार रिश्वत रिश्वत मांग रहा है। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज 20 दिसंबर को ट्रैप दल का गठन कर आरोपी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। ट्रैप दल में डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमरप्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक विजय सेलार, चंद्रमोहन बिष्ट, सतीश यादव शामिल थे।

 

You can share this post!

इंदौर में बोले सीएम यादव-सेवा के लिए धन से बड़ा मन जरूरी, खजराना मंदिर में 20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

मध्यप्रदेश के देवास के एक मकान में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत

Leave Comments