Home / मध्य प्रदेश

इंदौर में बोले सीएम यादव-सेवा के लिए धन से बड़ा मन जरूरी, खजराना मंदिर में 20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

-खजराना गणेश के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि, उन्नति और विकास की प्रार्थना की, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

इंदौर। धन तो सबके पास होता है, लेकिन सेवा के लिये धन से बड़ा मन होना चाहिए। पूरे मन से सेवा के लिए किये गये कार्य सदैव याद रखें जाते हैं। खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास, संत निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का निर्माण दर्शनार्थियों के लिए लाभकारी होगा। सेवा का यह विशिष्ट भाव समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है, जो कि प्रशंसनीय है। मंदिर परिसर में किया गया यह निर्माण एक सौगात है। प्रदेश सरकार इस प्रकार से सेवा कार्य वालों का सदैव अभिनंदन करती है। 
यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज खजराना गणेश मंदिर में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में कही। उन्होंने खजराना गणेश मंदिर परिसर में 20 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित भक्त निवास, संत निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जी ने उक्त कार्यों के लिये दानदाता श्री बालकृष्ण छावछरिया के प्रति आभार व्यक्त किया। खजराना गणेश मंदिर परिसर में नव निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान श्री खजराना गणेश जी के दर्शन भी किए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारीगण ने मंत्रों के साथ पूजन विधि संपन्न कराई।
अंगद के पांव की तरह मोदी सरकारा
सीएम यादव ने वर्तमान में आंबेडकर मामले में विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अंगद के पांव के समान है।  राहुल गांधी और विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को गिराने के सभी प्रयास असफल होंगे, क्योंकि जनता के बीच उनकी लोकप्रियता सर्वोपरि है। राहुल बाबा, तुम भी आ जाओ, तुम्हारी बहन भी आ जाओ, तुम्हारी मम्मी भी आ जाओ। मोदी जी की सरकार पर कोई आंच आने वाली नहीं है। अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम यादव ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने आंबेडकर के 5 प्रमुख तीर्थ स्थलों का निर्माण कराया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में महू जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने नागपुर, मुंबई और इंग्लैंड तक में अंबेडकर से जुड़े स्थलों का संरक्षण और विकास किया है।
प्रदेश में म्यूचुअल फंड में सवा लाख करोड़ का निवेश
सीएम यादव ने इंदौर में आयोजित म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के दो दिवसीय निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में कहा कि बदलते दौर में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ रहा है। विभिन्न सेक्टरों के साथ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री भी तेजी से आगे बढी है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेश 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 68 लाख करोड़ रूपये से अधिक हो गया है। प्रदेश में म्यूचुअल फंड में सवा लाख करोड़ रुपये का निवेश है, जो यहां हुए विकास को दर्शाता है। देश और प्रदेश हर क्षेत्र में बड़े लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है। बदलते दौर में भारत ने अपनी व्यवस्थाओं को क्रांतिकारी रूप से बदला है। 
महू में बाबा साहेब आंबेडकर को किया याद
महू में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के 6वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव शामिल हुए। सीएम यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर को नमन करते हुए उनकी विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने को गौरव की बात कह अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जो सीखा वो समाज को समर्पित किया। देश का संविधान इस बात का प्रमाण है जिसमें भारत की विविधता भरी संस्कृति, जनजाति नागरिक आदि को एक साथ जोड़ा गया है। 

You can share this post!

सीएम यादव ने अपनाया क्वालिटी चेक का अनोखा तरीका, नई बन रही सड़क पर ही उतरवा दिया अपना हेलिकॉप्टर

सरदारपुर के वनपाल को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा, लोकायुक्त इंदौर इकाई की कार्रवाई

Leave Comments