असम में बाढ़ ; 21 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति लगातार ख़राब होती जा रही है. पिछली रात से अब तक बाढ़ से छह और लोगों की मौत हो गई है.
- Published On :
05-Jul-2024
(Updated On : 06-Jul-2024 03:21 pm )
असम में बाढ़ ; 21 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति लगातार ख़राब होती जा रही है. पिछली रात से अब तक बाढ़ से छह और लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से 29 ज़िलों में 21 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.राज्य में प्रमुख नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नालबाड़ी ज़िला सबसे अधिक प्रभावित इलाक़ों में है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( एएसडीएमए) ने कहा है कि बाढ़ के कारण गुरुवार रात से जिन छह लोगों की मौत हो गई उनमें से चार गोलाघाट ज़िले के थे. एक-एक व्यक्ति की मौत डिब्रूगढ़ और चिरायदेव इलाक़े में हुई है.
राहत एजेंसियों ने कई इलाक़ों में राहत कार्य शुरू कर दिया है. कई जगहों पर अनाज बाँटे जा रहे हैं और बाढ़ में फँसे लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है.मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी महानगर क्षेत्र में मालीगांव, पांडु बंदरगाह, मंदिर घाट और माजुली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया,जबकि राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बाढ़ प्रभावित मोरीगांव ज़िले का दौरा किया और भूरागांव के प्रभावित लोगों से बातचीत की.उन्होंने मौजूदा बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान राज्यपाल ने जिला प्रशासन को राहत के लिए पर्याप्त इंतज़ाम करने का निर्देश दिया.
असम में बाढ़ की स्थिति लगातार ख़राब होती जा रही है. पिछली रात से अब तक बाढ़ से छह और लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से 29 ज़िलों में 21 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
Previous article
सोशल मीडिया पर रही चर्चा, ट्रॉफी की जगह पीएम मोदी ने क्यों पकड़ा रोहित-द्रविड़ का हाथ?
Next article
तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा विशाल एस्टेरॉयड, 30204 किलोमीटर प्रति घंटा है रफ्तार
Leave Comments