भोपाल। इसी महीने मोहन सरकार के एक वर्ष पूरे होने वाले हैं। कांग्रेस ने सोमवार को सरकार के कामकाज को लेकर कई तरह के सवाल उठाए। कांग्रेस ने मोहन सरकार से एक साल का हिसाब मांगा है। कांग्रेस ने कहा कि सीएम मोहन यादव कर्ज लेने के मामले में शिवराज सिंह चौहान से आगे हैं। कांग्रेस 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव कर हिसाब दो जवाब दो आंदोलन करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 13 दिसंबर को मोहन यादव को मुख्यमंत्री की शपथ लिए एक साल हो जाएगा। इस एक साल में मप्र ने क्या-क्या देखा? बेटियों से बलात्कार होते हुए देखे। एक साल में बहनों बच्चों को गायब होते देखा। माफिया राज को सरकार पर हावी होते हुए देखा। मप्र में ड्रग्स माफिया का उद्योग पनपते हुए देखा। पटवारी ने कहा कि 11 महीने में किसी भी प्रदेश की सरकार ने 30 बार कर्ज नहीं लिया होगा। 40536 हजार करोड इस अवधि में कर्ज लिया। इस तरह हर दिन 120 करोड़ से 125 करोड़ रुपए कर्ज लिया गया। पटवारी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा था कि लाडली बहनों को तीन हजार रुपए देंगे, जो नहीं मिले।
सिंगार बोले- सीएम को डायनासोर के अंडे अच्छे लगे
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री को उनके लोग ही बेनकाब करने में लगे हैं। वे जिस नाव में बैठे हैं उसमें छेद हो चुका है। वे अभी लंदन गए थे। उनके जेब से हाथ बाहर नहीं निकले। लग रहा था कि मप्र के लिए भीख मांगने गए हैं, लेकिन मप्र को आर्थिक रुप से मजबूत क्यों नहीं करना चाहते? क्यों आपको कर्जे की आवश्यकता पड़ती है। शिवराज जी अमेरिका गए थे उन्हें सड़कें बड़ी अच्छी लगीं। मोहन यादव लंदन गए तो उनको डायनासोर के अंडे अच्छे लगे। तो ये मुख्यमंत्री हैं किसी को सड़कें पसंद हैं किसी को डायनासोर के अंडे।
Leave Comments