Home / मध्य प्रदेश

राहुल गांधी के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, कहा-देश विरोधी मानसिकता का परिचय दिया

बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर राहुल गांधी ने दिया था इंडियन स्टेट वाला बयान

भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश विरोधी मानसकिता का परिचय दिया है। उनको देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्हें अपने बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए।

सीएम यादव ने कहा कि मैं मानता हूं कि लोकतंत्र में नीतियों पर बोला जाए, लेकिन देशविरोधी मानसिकता को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी को यह बात समझ आएगी और वे माफी मांगेंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस जब देखो तब देशविरोधी तरीके से अपनी एक अलग पहचान बनाती है और राहुल गांधी इसके सिरमौर हैं। अतीत में उनके नेताओं ने आतंकवादियों के लिए जिस सम्मानजनक ढंग से बयान दिए और देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े होकर अपनी देशविरोधी मानसिकता का परिचय दिया, वह राहुल गांधी भूल गए हैं। वे भारतीय लोकतंत्र के दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठे हैं। सीएम ने कहा, देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्हें अपने बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए।

राहुल ने इंडियन स्टेट की कही थी बात

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि  हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट से भी राहुल गांधी ने आरोप लगाया  था कि मोहन भागवत का बयान राजद्रोह के समान है कि भारत को सच्ची स्वतंत्रता राम मंदिर बनने के बाद मिली। मोहन भागवत का यह बयान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हर एक भारतीय नागरिक का अपमान है। भागवत का कमेंट हमारे संविधान पर हमला है।

You can share this post!

एमपी अजब है, सबसे गजब है : लोग पूछ रहे हैं-आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा ने क्या सप्ताह में 90 घंटे किया होगा काम?

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का आरोप, कहा-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नोटशीट पर हुई थी सौरभ शर्मा की आरटीओ में नियुक्ति

Leave Comments