इंदौर। सीएम डॉ.मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों के अलावा भविष्य में आने वाले प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की। इसके साथ ही विभिन्न प्रोजेक्टों में आ रही बाधाएं भी समझने की कोशिश की। फिलहाल इंदौर में चल रहे विकास कार्यों में जमीनी बाधाओं के अलावा कई राजनीतिक बाधाएं भी हैं। इसमें सबसे प्रमुख मेट्रो का है, जिसे कतिपय नेता अपने हिसाब से तैयार करवाना चाहते हैं। अब सीएम के प्रभारी बनने के बाद ऐसी कई राजनीतिक और जमीनी बाधाएं आसानी से हट जाएंगी। खुद सीएम ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह तो पहली बैठक थी। इसमें चीजों को समझने की कोशिश की है। अगली बार से अलग-अलग बैठक होगी। अगली बैठक ट्रैफिक को लेकर होनी है।
इंदौर, उज्जैन, देवास बनेंगे मेट्रोपॉलिटन सिटी
सीएम यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य में इंदौर पूरे मालवा खासकर उज्जैन, इंदौर, देवास, धार का कुछ हिस्सा मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित होगा। यह प्रधानमंत्री की अमृत काल की 2047 की कल्पना है। सीएम ने काह कि मेट्रोपॉलिटन सिटी को लेकर चार महानगरों की मोटे तौर पर ऑउट लाइन बनाई गई है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट में सबसे अच्छी स्थिति इंदौर, उज्जैन की आई है।
सिंहस्थ से पहले इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो
जब पत्रकारों ने उनसे मेट्रो के काम को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के पहले इंदौर-उज्जैन में मेट्रो का काम पूरा हो जाएगा। सीएम ने कहा कि वे तो वंदे मेट्रो की कल्पना कर रहे हैं। अभी जिस मेट्रो पर काम चल रहा है उसकी रफ्तार 80 किलोमीटर है, जबकि वंदे मेट्रो 160 के रफ्तार से चलेगी।
कठिनाइयों को समझकर निकालेंगे समाधान
सीएम यादव ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में विकास को लेकर कई बिंदुओं पर बात करने के साथ सुझाव भी लिए। सीएम ने कहा कि भविष्य में विस्तार की जो योजना है उसमें रेल मार्ग, सड़क मार्ग, हवाई मार्ग, औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र पर विशेष ध्यान रहेगा। अभी इंदौर में विकास के जो काम चल रहे हैं, उनकी गति बढ़ेगी। कठिनाइयों को समझकर उनका समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में यह पहली बैठक है। कुछ निर्देश भी दिए हैं। अगली बार अलग-अलग विषयों को लेकर बैठक होगी।
Leave Comments