Home / विदेश

गाजा  में तत्काल युद्ध विराम के प्रस्ताव पर यूएन में अमेरिका ने किया वीटो

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में गाजा में तत्काल युद्ध विराम की मांग करने वाले एक प्रस्ताव को वीटो कर दिया है. अमेरिका ये वीटो अपने खुद के एक प्रस्ताव को लाने के बाद किया

गाजा  में तत्काल युद्ध विराम के प्रस्ताव पर यूएन में अमेरिका ने किया वीटो

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में गाजा  में तत्काल युद्ध विराम की मांग करने वाले एक प्रस्ताव को वीटो कर दिया है. अमेरिका ये वीटो अपने खुद के एक प्रस्ताव को लाने के बाद किया, जिसमें अस्थायी युद्ध विराम  की अपील की गई थी.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने गाजा संघर्ष में तत्काल संघर्ष विराम के लिए संयुक्त  राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो कर दिया

अपने प्रस्ताव में अमेरिका ने इजरायल को चेताया है कि वह रफाह में ना घुसे. इजराइल ने रफाह में घुसने की बात की है और 10 मार्च तक हमास को सभी इजराइली  बंधकों को छोड़ने की डेडलाइन दी है. इससे पहले भी अमेरिका संयुक्त राष्ट्र में वोट के दौरान  युद्ध विराम शब्द से परहेज करता रहा है.15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में 13 देशों ने अल्जीरिया के प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि ब्रिटेन ने वोटिंग की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया.

Israel-Gaza war: युद्धविराम के प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में मंगलवार को  मतदान, अमेरिका करेगा वीटो का इस्तेमाल - israel gaza war america will use  veto to vote in the security ...

अमेरिका ने इस प्रस्ताव को वीटो किया और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीन फील्ड ने कहा कि अभी हमास और इजरायल के बीच बातचीत चल रही है और ऐसे में ये तत्काल युद्ध विराम का आह्वान करने का सही समय नहीं था.

अमेरिका ने गाजा में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम की मांग वाले यूएन के प्रस्ताव  पर किया वीटो

अमेरिका के सहयोगियों ने भी इस कदम की निंदा की है और इस पर खेद व्यक्त किया है कि युद्धविराम प्रस्ताव को अमेरिका ने ब्लॉक कर दिया. चीन ने अमेरिका के इस कदम की निंदा करते हुए कहा है कि यह क़दम ग़लत संदेश देगा.चीन ने कहा है कि इस कदम से  जारी मार-काट को हरी झंडी मिलेगी.

You can share this post!

नवेलनी की  पत्नी ने जारी किया वीडियो

पाकिस्तान:नवाज़ और बिलावल की पार्टी में बनी सहमति, शहबाज़ बनेंगे पीएम और ज़रदारी राष्ट्रपति

Leave Comments