Home / विदेश

नवेलनी की  पत्नी ने जारी किया वीडियो

नवेलनाया ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया और आरोप लगाया कि जेल में नवेलनी को जहर दिया गया और इसलिए अचानक जेल में उनकी मौत हुई

नवेलनी की  पत्नी ने जारी किया वीडियो

 नवेलनाया ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया और आरोप लगाया कि आर्कटिक की जेल में नवेलनी को जहर दिया गया और इसलिए अचानक जेल में उनकी मौत हुई. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवेलनी की मौत के बाद उनकी पत्नी ने कहा है कि यह लड़ाई थमेगी नहीं. यूलिया नवेलनाया ने सोमवार को ऐलान किया कि पुतिन की सत्ता के खिलाफ वो अपने पति के संघर्ष को जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि आजाद, शांत और खुशहाल रूस की लड़ाई  को वह और मजबूत करेंगी.

वीडियो में उन्होंने कहा, मुझे इस वीडियो में नहीं होना चाहिए था. मेरी जगह एक दूसरे शख़्स को यहां होना चाहिए था. लेकिन उसे  पुतिन ने मार दिया. तीन दिन पहले पुतिन ने मेरे पति एलेक्सी नवेलनी को मार दिया. पुतिन ने मेरे बच्चों के पिता को मार दिया. पुतिन ने मुझसे वो छीन लिया जो मेरे लिए बेशकीमती था, मेरा सबसे क़रीबी, जिससे मुझे सबसे अधिक प्यार था. हमें पता है कि तीन दिन पहले पुतिन ने एलेक्सी को क्यों मारा, जल्द ये सामने आएगा.हमें पता चलेगा कि किसने और कैसे इस अपराध को अंजाम दिया. उन्हें मैं आपके सामने लाऊंगी.

“मैं एलेक्सी नवेलनी के काम को आगे बढ़ाऊंगी. मैं इस देश के लिए लड़ती रहूंगी और मैं अपील करती हूं कि आप भी मेरे साथ खड़े हों. मैं आपसे अपना दुख ही साझा नहीं कर रही हूं बल्कि मैं चाहती हूं कि आप अपना गुस्सा भी मुझसे बांटे., गुस्सा उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने हमारा भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की है.

गौरतलब है कि को रूस की जेल में एलेक्सी नवेलनी की मौत हो गई थी. जेल प्रशासन ने कहा कि नवेलनी बेहोश हुए और फिर होश में नहीं आए.

 

You can share this post!

ब्रिटेन और अमेरिका के राजदूतों ने नवेलनी को मास्को में दी श्रद्धांजलि

गाजा  में तत्काल युद्ध विराम के प्रस्ताव पर यूएन में अमेरिका ने किया वीटो

Leave Comments