राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा है कि भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में आती है तो एमएसपी की क़ानूनी गारंटी दी जाएगी. शनिवार को राजस्थान के धौलपुर से जारी हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हिंदुस्तान में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दुगनी बेरोजगारी है. ऐसा क्यों हुआ क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लागू की और जो छोटे व्यापार और कारोबार बंद हो गए जो सबसे अधिक रोजगार देते थे.
उन्होंने कहा, "आज भारत में हर सेक्टर में पांच लोगों की मोनोपोली है. अडानी को देश के सारे एयरपोर्ट, पोर्ट, पावर सेक्टर, पूरी की पूरी मार्केट उनके हाथ में दे दिया गया. हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन तीन चार पूंजीपतियों को पकड़ा दिया गया. इसका नतीजा क्या हुआ कि जो सबसे अधिक रोजगार देने वाले छोटे कारोबार थे, वे बंद हो गए.उन्होंने कहा, देश में कहीं भी चले जाइए देश के युवा बेरोजगार सड़कों पर भटकते मिलेंगे. नरेंद्र मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान के 10-15 पूंजीपतियों का माफ़ कर दिया लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया."
Leave Comments