Home / राजस्थान

कोटा में हाईटेंशन तार से टकराया झंडा, 15 बच्चे चपेट में आए

राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार सुबह एक धार्मिक यात्रा के दौरान हाईटेंशन तार से झंडा टकराने की वजह से पंद्रह बच्चे करंट की चपेट में आ गए

कोटा में हाईटेंशन तार से टकराया झंडा, 15 बच्चे चपेट में आए

राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार सुबह एक धार्मिक यात्रा के दौरान हाईटेंशन तार से झंडा टकराने की वजह से पंद्रह बच्चे करंट की चपेट में आ गए | करंट लगने से झुलसे बच्चों को कोटा के महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राजस्थान सरकार में मंत्री हीरा लाल नागर अस्पताल पहुंचे .

कोटा में शिव बारात के दौरान झंडे से टकराया हाईटेंशन तार, 14 बच्चे झुलसे ::  In24News

कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ ने घटना की जानकारी देते हुए बीबीसी को बताया कि  पंद्रह बच्चे झुलसे हैं जिनमें एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबकि, एक बच्चा पचास प्रतिशत तक झुलस गया है.बाक़ी बच्चे बीस प्रतिशत तक झुलस गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.उन्होंने कहा शहर की काली बस्ती में शनिवार से शिव कथा होने वाली थी. कथा वाली जगह पर जल लाने के लिए बच्चे और महिला-पुरुष मंदिर जा रहे थे.सबसे आगे चल रहे बच्चे के पास लोहे का पाइप था जिसमें झंडा लगा हुआ था. वो लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. साथ चल रहे बाक़ी बच्चे उसे बचाने का प्रयास कर रहे थे जिससे वह भी चपेट में आने से झुलस गए. इस मामले में फिलहाल कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है, हम जांच कर रहे हैं

You can share this post!

भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी; राहुल गांधी

पोखरण; 12 मार्च को  मिलेगी आत्मनिर्भर भारत सेना की झलक

Leave Comments