प्रियंका गांधी ने दिया यूपी की जनता के नाम संदेश
यूपी में जीत के लिए प्रियंका गांधी ने लिखा “यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं
- Published On :
06-Jun-2024
(Updated On : 08-Jun-2024 01:33 pm )
प्रियंका गांधी ने दिया यूपी की जनता के नाम संदेश
यूपी में जीत के लिए प्रियंका गांधी ने यूपी की जनता को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है- “यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे.”

“मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया.
“आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.
Previous article
अमेठी से स्मृति इरानी को हराने के बाद किशोरी लाल शर्मा बोले ये जनता की जीत
Next article
अखिलेश यादव छोड़ सकते हैं करहल विधानसभा सीट
Leave Comments