Home / उत्तर प्रदेश

अमेठी से स्मृति इरानी को हराने के बाद किशोरी लाल शर्मा  बोले ये जनता की जीत 

अमेठी लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को मात देने के बाद कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने इसे जनता की जीत करार दिया है.

अमेठी से स्मृति इरानी को हराने के बाद किशोरी लाल शर्मा  बोले ये जनता की जीत 

 

अमेठी लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को मात देने के बाद कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने इसे जनता की जीत करार दिया है.किशोरी लाल शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ये जनता की जीत है. हारना-जीतना बना रहता है. एक हारता है और एक जीतता है.उन्होंने दावा किया कि वो स्थानीय मुद्दे लेकर अमेठी गए थे और उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र की नाकामियों पर चुनाव लड़ा.

Amethi News : मतदान केंद्र के बाहर स्मृति ईरानी और किशोरी लाल शर्मा के बीच  नोक झोंक, दौड़े-दौड़े आए सारे अफसर- यह है पूरा मामला - Amethi News There  was an altercation

किशोरी लाल शर्मा ने दावा किया कि स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की वजह से जीत हासिल हुई है.किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को अमेठी लोकसभा सीट से 1 लाख 25 हजार वोटों के अंतर से मात दी है.

 

You can share this post!

मायावती ने  कहा- मुस्लिम समाज समझ नहीं पा रहा है

प्रियंका गांधी ने दिया  यूपी की जनता के नाम संदेश

Leave Comments