Home / उत्तर प्रदेश

मोदी 75 के बाद ज़रूर रिटायर होंगे;अरविंद केजरीवाल 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 2014 में जब मोदी पीएम बने थे तो उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल से ज़्यादा उम्र के व्यक्ति को संगठन और सरकार में कोई ज़िम्मेदारी नहीं मिलेगी

मोदी 75 के बाद ज़रूर रिटायर होंगे;अरविंद केजरीवाल 

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी जी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. बीजेपी अगर जीत गई तो योगी आदित्यनाथ को दो से तीन महीने में सीएम पद से हटा दिया जाएगा.अगर बीजेपी जीत गई तो संविधान बदलकर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण ख़त्म कर दिया जाएगा. चार जून को जो नतीजे आएंगे उसमें बीजेपी और एनडीए को बहुत कम सीटें मिलने जा रही हैं.

lok sabha elections 2024 arvind kejriwal and india Bloc leaders in lucknow  before the fifth phase elections | Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण से  पहले लखनऊ में लग रहा इंडिया ब्लॉक

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 2014 में जब मोदी पीएम बने थे तो उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल से ज़्यादा उम्र के व्यक्ति को संगठन और सरकार में कोई ज़िम्मेदारी नहीं मिलेगी.इस नियम के तहत आडवाणी और जोशी जी को रिटायर किया गया. अगले साल 17 सितंबर को मोदी जी रिटायर होंगे और वो अगले साल अमित शाह को पीएम बनाएंगे.अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी जी एक साल से इस प्लान पर काम कर रहे हैं. अमित शाह की राह में जो भी नेता थे उन्हें ठिकाने लगाया जा चुका है.अमित शाह की राह में अब सिर्फ़ योगी आदित्यनाथ बचे हैं. उन्हें साइडलाइन किया जाना है. मोदी जी ने ऐसा नहीं कहा है कि वो 75 साल की उम्र के बाद रिटायर नहीं होंगे. यह मोदी जी का बनाया हुआ नियम है और वह इसका पालन ज़रूर करेंगे.

 

You can share this post!

जिस दिन हिंदू-मुसलमान करूंगा उस दिन सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा;मोदी

कांग्रेस, एसपी के लिए सिर्फ परिवार और सत्ता ही मायने रखती है;मोदी 

Leave Comments