सीएम की मेहनत की वजह से बीजेपी ने यूपी में 33 सीटें जीती; अफज़ाल अंसारी
मुख़्तार अंसारी के भाई और समाजवादी पार्टी के सांसद अफज़ाल अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की है.
- Published On :
13-Jun-2024
(Updated On : 15-Jun-2024 03:28 pm )
सीएम की मेहनत की वजह से बीजेपी ने यूपी में 33 सीटें जीती; अफज़ाल अंसारी
मुख़्तार अंसारी के भाई और समाजवादी पार्टी के सांसद अफज़ाल अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की है. उन्होंने कहा कि सीएम की मेहनत की वजह से बीजेपी ने यूपी में 33 सीटें जीती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक तीन सीटों से ज्यादा नहीं बढ़ पाया.लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को मिली सीटें सीएम के दमदार प्रचार अभियान का नतीजा हैं.

उन्होंने कहा, अगर योगी वाराणसी में कैंप नहीं करते तो मोदी के लिए अपनी सीट बचा पाना मुश्किल हो जाता. मोदी मैजिक अब ख़त्म हो चुका है. वाराणसी लोकसभा सीट चंदौली, गाज़ीपुर, मछलीशहर सीटों से घिरा है और बीजेपी इन सभी सीटों पर हारी है. वे दिन चले गए जब मोदी मैजिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में उनकी वाराणसी से उम्मीदवारी का चुनावी असर पड़ा था.
अफज़ाल अंसारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अंतिम चरणों के चुनावों में काफी मेहनत की, खास कर वाराणसी में. बीजेपी को उनका धन्यवाद करना चाहिए तो यूपी में पार्टी के साथ बड़ा हादसा हो जाता है. सिर्फ उनकी मेहनत की वजह से बीजेपी यूपी में 30 सीटें जीत पाई है.
Next article
आखिर यूपी में भाजपा को क्यों हुआ नुकसान, समीक्षा में सामने आए पांच कारण
Leave Comments