Home / उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट छोड़ी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.

अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट छोड़ी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.करहल सीट की विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट की सदस्यता बरकरार रखने का फैसला किया. इस चुनाव में उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी.

अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष का पद भी  छोड़ा - Akhilesh Yadav resigns from Karhal Assembly seat also leaves post  of Leader of Opposition after wining

अखिलेश यादव ने कन्नौज की सीट पर 1.71 लाख वोटों पर जीत हासिल की थी.अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के फैसले में कहा,मैंने  करहल और कन्नौज सीट के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मैंने उन्हें बताया की मैंने दो सीटें जीती हैं इसलिए मुझे एक छोड़नी होगी. मैं जल्दी ही आपको विधानसभा सीट छोड़ने की सूचना दूंगा.

You can share this post!

तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ  जिम्मेदारी बढ़ गई है.; अखिलेश यादव 

सीएम की मेहनत की वजह से बीजेपी ने यूपी में 33 सीटें जीती; अफज़ाल अंसारी

Leave Comments