चीन के सैन्य अभ्यास पर ताइवान ने दिया जवाब
चीन की सेना के समुद्री क्षेत्र में ताइवान के आसपास किए गए सैन्य अभ्यास को लेकर ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाई के कार्यालय से एक बयान जारी हुआ है
- Published On :
16-Oct-2024
(Updated On : 16-Oct-2024 09:29 am )
चीन के सैन्य अभ्यास पर ताइवान ने दिया जवाब
चीन की सेना के समुद्री क्षेत्र में ताइवान के आसपास किए गए सैन्य अभ्यास को लेकर ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाई के कार्यालय से एक बयान जारी हुआ है.लाई के कार्यालय ने कहा है, चीन को ताइवान के लोगों की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक जीवन जीने के तरीके का सम्मान करना चाहिए, और अपनी सैन्य घुसपैठ को रोकना चाहिए.इसमें यह भी कहा गया है कि ताइवान की सीमा के दोनों तरफ शांति और स्थिरता बनाए रखना एक साझा जिम्मेदारी है.
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXcK3JpLYXEDeXAXI6wtBrWYFMyh20QBsdzLlUUj589WKz70Y9SxJf8v7bhEuK76QnghXmg7gQcDEJyxcNVG-nWLAFePKTnu0-NRtooftlPrzG2gO6dN6_i5BTk33fuLz5t5LgUR4cPkkKsWQoBugpq6ag?key=tK-BD0G_T9frRk1mJJIcog)
हमारी सरकार हमारी संवैधानिक व्यवस्था के लोकतंत्र और आजादी को बचाए रखने के लिए लगातार कोशिश करती रहेगी. हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने में आश्वस्त और सक्षम हैं.
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXfHgsDxLSmP-3ysfDWLi5g1TjNugMEhWgiallFZ2djAW0Z_1BUwwLGqLPVHjGMIh2P-kd7CGx9Bqhpw36M5vv3PXmEMlCsWLzZ3_VRlUSfEIh98Zub5WrfIiiGmQumFYcthuN5yTUme8BOMLNtmGKjdFQ?key=tK-BD0G_T9frRk1mJJIcog)
वहीं, रॉयटर्स न्यूजएजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के ऑफिस ने कहा कि वह ताइवान के आस-पास चीन के सैन्य अभ्यास पर निगरानी रख रहे हैं.अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि लाई के रुटीन भाषण के बाद इस तरह के अभ्यास का कोई औचित्य नहीं है. चीन को क्षेत्र की शांति और स्थिरता खतरे में डालने से बचना चाहिए.
Next article
ताइवान के पास सैन्य अभ्यास राष्ट्रपति विलियम लाई के दिए बयान की सजा; चीन
Leave Comments