चीन ने ताइवान के पास वीडियो में दिखाई सैन्य क्षमता
चीन की सेना की पूर्वी कमांड ने एक ट्रेनिंग वीडियो जारी किया है. यह ताइवान के पास किए गए सैन्य अभ्यास से संबंधित है.
- Published On :
15-Oct-2024
(Updated On : 15-Oct-2024 10:18 am )
चीन ने ताइवान के पास वीडियो में दिखाई सैन्य क्षमता
चीन की सेना की पूर्वी कमांड ने एक ट्रेनिंग वीडियो जारी किया है. यह ताइवान के पास किए गए सैन्य अभ्यास से संबंधित है.
इस वीडियो में बीजिंग की सैन्य ताकत, युद्धपोत, लड़ाकू विमान, बख़्तरबंद सैन्य वाहन और मिसाइल लॉन्चर दिखाए गए हैं.
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXcPtja9-Z1OPjEIvzQIImtTuCbBcaKxPLrGb4l8eYgnuuXJzUCns3pgIJaXjTzZH0KE-ZV8CUUpxGBTGqqht5eQgw5s1fpK1ZJVw8Fr0t8yeV8lkd2-f3KESRHxTL1JMkclz7iSohr9qFfXpeCJD66JQDE?key=tK-BD0G_T9frRk1mJJIcog)
चीन के मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि वीडियो में चीन की सेना की पूर्वी कमांड की तैयारी दिखाई गई है कि ‘चीन की सेना युद्ध की स्थिति का सामना करने के लिए कितनी तैयार है और उसकी कितनी क्षमता है.
Next article
चीन के सैन्य अभ्यास पर ताइवान ने दिया जवाब
Leave Comments