Home / भारत

डेमचोक सेक्टर में फिर शुरू हुई भारत-चीन की सेनाओं की गश्त

 भारत और चीन के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है

डेमचोक सेक्टर में फिर शुरू हुई भारत-चीन की सेनाओं की गश्त

 

 भारत और चीन के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है। दोनों ही देशों ने लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी से सेनाओं को पीछे हटाने के वादे को हाल ही मे पूरा किया। इसी कड़ी में भारत-चीन की सेनाओं के बीच दिवाली पर मिठाइयों का भी आदान-प्रदान हुआ। 

शुक्रवार को दोनों देशों ने सीमाई समझौते का पालन करते हुए गश्त भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि अभी दोनो देशों की सेनाओं ने इस गश्त को डेमचोक सेक्टर में शुरू किया है। हालांकि, आने वाले दिनों में देपसांग सेक्टर में भी भारतीय और चीनी सैनिकों की गश्त शुरू हो सकती है।

 

You can share this post!

देश में मंदी की स्थिति;जयराम रमेश

लेह में भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन शुरू

Leave Comments