Home / भारत

लेह में भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन शुरू

भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने लद्दाख के लेह में पहले एनालॉग स्पेश मिशन की शुरुआत कर दी है।

लेह में भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन शुरू

 

भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने लद्दाख के लेह में पहले एनालॉग स्पेश मिशन की शुरुआत कर दी है। । इस मिशन के तहत इसरो लेह में ऐसा स्थान तैयार करेगा, जो कि दूसरे ग्रह की स्थितियों जैसी होगी। इसके जरिए इसरो पृथ्वी से दूर जगहों पर बेस स्टेशन में आने वाली चुनौतियों से निपटने की तैयारियां परखेगा।

देश का पहला एनालॉग स्पेस मिशन लांच, सुनसान जगह पर अकेले रहेंगे एस्ट्रोनॉट -  Divya Himachal

 

अंतरिक्ष की भाषा में एनालॉग मिशन किसी असली मिशन की नकल की तरह है। इसके तहत वैज्ञानिक कुछ ऐसी जगह चुनते हैं, जो कि अंतरिक्ष या किसी आकाशीय पिंड के वातावरण और माहौल जैसा ही हो। इन जगहों को बाद में तय मानकों के अनुसार तैयार किया जाता है, ताकि ऐसी ही जगहों पर अंतरिक्ष यात्रियों या अन्य आकाशीय पिंडों पर जाने वालो की ट्रेनिंग कराई जा सके।

You can share this post!

डेमचोक सेक्टर में फिर शुरू हुई भारत-चीन की सेनाओं की गश्त

अमेरिका में कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडू के एक गांव में चल रही प्रार्थना, बंट रही मिठाई

Leave Comments