राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सभी लोगों की मानसिक क्षमता की जांच हो ;ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सोचते हैं कि राष्ट्रपति पद के सभी उम्मीदवारों को ज्ञान के परीक्षण दिमाग के काम करने की क्षमता से गुजरना चाहिए
- Published On :
23-Oct-2024
(Updated On : 23-Oct-2024 11:00 am )
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सभी लोगों की मानसिक क्षमता की जांच हो ;ट्रंप
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सोचते हैं कि राष्ट्रपति पद के सभी उम्मीदवारों को ज्ञान के परीक्षण दिमाग के काम करने की क्षमता से गुजरना चाहिए.ट्रंप ने कहा, मैं खुद भी अपने मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने पर जोर दे रहा हूं. कमला हैरिस के बयानों पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, मुझे स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या नहीं है.
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इक्षुक सभी लोगों के लिए ऐसी जांच की मांग करता हूं. हालांकि यह उम्र के आधार पर नहीं है.
ट्रंप ने कहा कि मैं 80 साल की उम्र के करीब हूं. हमारे पास विश्व इतिहास के कुछ महान नेता हैं जिनकी उम्र 80 साल या उससे ऊपर रही है.
इधर बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार कमला हैरिस का कहना है कि वह विरोधियों की तरफ से फ़ैलाई जा रही सभी गलत जानकारियों का मुकाबला करने का हर संभव प्रयास करेंगी.कमला हैरिस से कहा कुछ लोग मतदान से पहले उनके बारे में गलत और भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं. इसीलिए मैं सभी समुदायों के बीच समय बिता रही हूं, ताकि वे सीधे तौर पर मुझे सुन और जान सकें.
Previous article
इजराइली हवाई हमले में बेरूत के हॉस्पिटल में 4 लोगों की मौत;लेबनान
Next article
ब्रिक्स समिट में बोले पीएम मोदी-आतंकवाद और टेरर फंडिग के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा
Leave Comments