लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी बेरूत में इजराइली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. इनमें एक बच्चा भी शामिल है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले में 24 लोगों के घायल होने की बात भी कही है.
लेबनान के मुताबिक यह हवाई हमला दक्षिणी बेरूत में मौजूद मुख्य सरकारी हॉस्पिटल में हुआ है.हॉस्पिटल के सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि ऐसा लगता है कि यह हवाई हमला रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की कार पार्किंग में हुआ है.यह हवाई हमला दक्षिण बेरूत में हुए 13 हवाई हमलों में शामिल है.इन हमलों के बारे में इजराइली सेना का कहना है कि वो हिजबुल्लाह से जुड़े ठिकानों पर हमला कर रहे हैं.इससे पहले इजराइल के एक प्रवक्ता ने बेरूत में लोगों को कई जगहों से दूर रहने की चेतावनी दी थी
Leave Comments