Home / भारत

मन की बात में डिजिटल अरेस्ट की चिन्ता, पीएम मोदी ने दिया बचने का संदेश-रुको, सोचो और एक्शन लो

पीएम मोदी ने कहा-डर के कारण अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे लोग

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में डिजिटल अरेस्ट पर चिन्ता जाहिर की। पीएम ने कहा कि इस खतरनाक समस्या का शिकार होने वालों में हर उम्र और हर वर्ग के लोग शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही कोई ऐसी कॉल आए, तो घबराएं नहीं। आपको बस तीन काम करने हैं- रुको, सोचो और एक्शन लो। बिना डरे बात करें। स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं तो वो भी कर लें। इन बातों का पालन कर आप इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस फ्राड में फोन करने वाले, कभी पुलिस, कभी सीबीआई, कभी नार्कोटिक्स, कभी आरबीआई, कभी कस्टम ऑफिसर बनकर बनकर बात करते हैं। यै गैंग आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जुटा कर रखते हैं। आप कहां गए थे, आपकी बेटी दिल्ली में पढ़ती है आदि। इसके बाद भय का माहौल पैदा करते हैं और फिर जल्दी फैसला करने का मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते हैं। पीएम ने कहा कि इसके शिकार होने वालों में हर वर्ग, हर उम्र के लोग शामिल हैं। लोगों ने डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गवां दिए।.

मोटू-पतलू, छोटा भीम का जिक्र

पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि भारत एनिमेशन दुनिया में नई क्रांति लाने वाला है। देश में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है। पीएम ने छोटा भीम, मोटू-पतलू, हनुमान आदि सीरियल का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कल वर्ल्ड एनिमेशन डे मनाया जाएगा। एनिमेशन सेक्टर आज एक ऐसी इंडस्ट्री का रूप ले चुका है, जो दूसरी इंडस्ट्री को ताकत दे रहा है।

You can share this post!

जर्मनी ने बढ़ाया भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाला  वीजा  कोटा 

2026 में गगनयान मिशन लॉन्च करने की योजना ;एस सोमनाथ 

Leave Comments