Home / भारत

जर्मनी ने बढ़ाया भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाला  वीजा  कोटा 

जर्मनी ने भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाले वीजा  कोटा को बढ़ा दिया है

जर्मनी ने बढ़ाया भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाला  वीजा  कोटा 

 

जर्मनी ने भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाले वीजा  कोटा को बढ़ा दिया है.इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें एशिया-पैसेफिक कॉन्फ्रेंस   को संबोधित करते हुए कहा, जर्मनी ने भारत के स्किल्ड मैनपावर पर अद्धभुत   भरोसा दिखाया है.


 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी ने स्किल्ड भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाले वीजा  की संख्या को 20 हजार से बढ़ा कर 90 हजार कर दिया है.

उन्होंने कहा, भारत और जर्मनी का आपसी व्यापार भी 30 अरब डॉलर से अधिक  पर पहुंच गया है. यूरोपियन यूनियन और एशिया-पैसेफिक क्षेत्र के बीच संबंधों को मजबूत करने में एशिया-पैसेफिक कॉन्फ्रेंस का भी अहम रोल रहा है

भारत में आयोजित हुए 18वें एशिया-पैसेफिक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शूल्त्ज भारत की राजधानी नई दिल्ली में हैं

You can share this post!

इजराइल -हमास  संघर्ष पर विराम की जगी आस  

अमेरिका को  जहाज कंपनियां देंगी 10 करोड़ डॉलर का हर्जाना

Leave Comments