Home / विदेश

ज्वालामुखी की राख फैली; बाली आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द

इंडोनेशिया के हॉलिडे आईलैंड के पास ज्वालामुखी फटने से आसपास के इलाकों में खतरनाक राख के बादल छा गए हैं.

ज्वालामुखी की राख फैली; बाली आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द

इंडोनेशिया के हॉलिडे आईलैंड के पास ज्वालामुखी फटने से आसपास के इलाकों में खतरनाक राख के बादल छा गए हैं. इसकी वजह से कई विमान कंपनियों ने ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के बाली के बीच उड़ानों को रद्द कर दिया है.क्वांटस, जेटस्टार और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा है कि माउंट लुएताउबी लकी-लकी से निकलने वाली राख उड़ानों के लिए सुरक्षित नहीं है.

ज्वालामुखीय राख के बादलों के कारण ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया के बीच उड़ानें  स्थगित

जेटस्टार ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार 12 बजे दोपहर तक बाली से जाने और आने वाली सभी उड़ानों को रद्द किया गया है.वहीं वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि बुधवार को बाली आने और जाने वाली उसकी सभी उड़ानें रद्द रहीं .इस ज्वालामुखी के फटने से आसमान में 9 किमी की ऊंचाई तक राख फैल गई है. इससे पहले पिछले हफ़्ते एक बड़े विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी.ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि ज्वालामुखी की राख देश के उत्तरी इलाकों तक आ सकती है.

You can share this post!

अमेरिकी युद्धपोतों पर यमन के हूती विद्रोहियों का  ड्रोन-मिसाइल  हमला

गाजा  में मानवीय सहायता पहुंचने से रोकने के आरोप; इजराइल के बचाव में  अमेरिका

Leave Comments