Home / विदेश

गाजा  में मानवीय सहायता पहुंचने से रोकने के आरोप; इजराइल के बचाव में  अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि इजराइल ने गाजा  में मानवीय सहायता पहुंचने से रोकने में अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन नहीं किया है

गाजा  में मानवीय सहायता पहुंचने से रोकने के आरोप; इजराइल के बचाव में  अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि इजराइल ने गाजा  में मानवीय सहायता पहुंचने से रोकने में अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन नहीं किया है.अमेरिका ने इससे पहले इजराइल को अल्टीमेटम दिया था कि वह 30 दिनों के भीतर गाजा  में मानवीय सहायता की पहुंच बढ़ाए या फिर सैन्य सहायता बंद होने का जोखिम उठाए.

इजरायल ने जानबूझकर गाजा में मानवीय सहायता रोकी, दो सरकारी निकायों ने  निष्कर्ष निकाला। एंटनी ब्लिंकन ने उन्हें खारिज कर दिया। - मदर जोन्स

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इजराइल ने गाजा  में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए हैं लेकिन इस पर अभी और काम किया जाना बाकी है.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि गाजा  में सहायता पहुंचाने के लिए एक नई क्रॉसिंग खोली गई है, जिससे उत्तरी क्षेत्र में फिर से सहायता पहुंचने लगी है.हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि जबालिया शरणार्थी कैंप तक मानवीय सहायता पहुंचाई गई है या नहीं.वहीं अमेरिकी दावे से अलग संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा में पहुंचाई जा रही मानवीय सहायता इस साल के सबसे निचले स्तर पर है.

You can share this post!

ज्वालामुखी की राख फैली; बाली आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द

एक्स एक टॉक्सिक प्लेटफॉर्म ; द गार्डियन  एक्स पर नहीं करेगा कुछ भी पोस्ट 

Leave Comments