इजराइल का दावा;हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के 100 रॉकेट लॉन्चर नष्ट
इजराइल ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हिज्बुल्लाह के 100 से अधिक रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया है.
- Published On :
21-Sep-2024
(Updated On : 21-Sep-2024 10:32 am )
इजराइल का दावा;हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के 100 रॉकेट लॉन्चर नष्ट
इजराइल ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हिज्बुल्लाह के 100 से अधिक रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया है.
इजराइली डिफेन्स फोर्सेस के अनुसार, ये लॉन्चर्स इजराइल की ओर हमले करने के लिए तैयार थे.हवाई हमलों में दक्षिणी लेबनान में हथियारों के गोदामों को भी निशाना बनाया गया है.
लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने कहा कि इजराइल ने 52 हवाई हमले किए और लेबनान ने भी उत्तरी इसराइल के सैन्य ठिकानों पर हमले किए.
इससे पहले हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरुल्लाह ने कहा था कि दुश्म' ने धमाकों से सारी सीमाएं, नियम और रेड लाइन पार कर दी हैं.
पूरे लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों में कुल 37 लोगों की मौत हुई और 3000 से अधिक घायल हुए हैं.
नसरुल्लाह ने इन हमलों को जनसंहार बताया और ये माना कि हिज्बुल्लाह के लिए ये बहुत बड़ा झटका है.
उन्होंने कहा, इसे युद्ध अपराध या जंग का एलान- आप जो कहना चाहें, वो कह सकते हैं. यही दुश्मन की नीयत है.
वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि इजराइल अब जंग के नए चरण में प्रवेश कर रहा है और अपनी ताकत को उत्तर में केंद्रित कर रहा है.
Next article
लेबनान; पीएम ने संयुक्त राष्ट्र से लगाई इजराइल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की गुहार
Leave Comments